Singhbhum Chamber of Commerce & Industry : सैरात बाजार के दुकानों के किराये में किये गये वृद्धि पर स्टे लगने से मंत्री बन्ना गुप्ता का धन्यवाद देकर किया आभार प्रकट
जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में सैरात बाजार के दुकानों के किराये में किये गये वृद्धि पर उपायुक्त न्यायालय द्वारा स्टे लगाने से झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जमशेदपुर स्थित उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें धन्यवाद प्रेषित कर उनका आभार प्रकट किया। पिछले दिनों जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों साकची, कदमा, गोलमुरी, टेल्को, सोनारी इत्यादि के सैरात बाजारों के दुकानों जिसकी देखरेख तथा किराये निर्धारित कर टाटा स्टील द्वारा उसकी वसूली की जाती थी, उसे जेएनएसी ने अपने हाथों में लेकर उन दुकानों के किराये में सैकड़ों गुना वृद्धि कर दी गई थी। इससे दुकानदारों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई थी। इनमें कुछ वैसे दुकानदार भी थे जिनका किराया पहले 24-25 रूपये था और उनकी कमाई 15 से 25 हजार तक थी, और उनके किराये में अप्रत्याषित रूप से वृद्धि के पश्चात 15 से 50 हजार तक बढ़ा दी गई थी, जो तर्कसंगत और न्यायसंगत नहीं था। वैसे में बढ़े हुये किराये को उनके द्वारा भुगतान करना असंभव था। इसके लिये चैम्बर के नेतृत्व में इन दुकानदारों ने आंदोलन शुरू कर दिया था और इसके लिये माननीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी और उपायुक्त न्यायालय में अपील दायर किया गया था। माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुये झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, मुख्य सचिव, नगर विकास सचिव से बात कर इस मुद्दे को उठाया था, जिसका परिणाम हुआ कि उपायुक्त न्यायालय में अपील के पश्चात् बढ़े हुये किराये के भुगतान पर स्टे लगा दिया गया। इस खुशी में आज विभिन्न क्षेत्र के सैरात बाजारों के दुकानदारों ने चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल, सचिव भरत मकानी के साथ मिलकर माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मिलकर उनका आभार प्रकट किया।
आज प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल, सचिव भरत मकानी, महावीर मोदी, संदीप बर्मन, निरंजन गौतम, सोमनाथ तिवारी, सुरेश कुमार गुप्ता, शंकर प्रसाद, संतोष गोराई, राजू पांडे, बालेष्वर प्रसाद कुषवाहा, रमेश शर्मा, शुभदीप, विशाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संजय सिंह के अलावा काफी संख्या में व्यापारी दुकानदार उपस्थित थे।
Comments are closed.