Singhbhum Chamber of Commerce and Industry: जिले के सभी खाद्यान्न व्यापारियों की बैठक कल चैम्बर भवन में
Jamshedpur।
झारखण्ड में प्रस्तावित बाजार समिति शुल्क के विरोध में सिंहभूम चैम्बर समेत झारखण्ड के सभी व्यापारिक संगठन पिछले डेढ़ माह से आंदोलनरत हैं फिर भी सरकार के तरफ से इसमें कोई साकारात्मक पहल नहीं की गई है। इसलिये बाध्य होकर के राज्यभर के व्यापारी राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन में लिये गये निर्णय के आलोक में 16 मई, 2022 से खाद्यान्न का आवक बंद करने का निर्णय लेने हेतु कल चैम्बर भवन में संध्या 6.00 बजे खाद्यान्न व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक रखी गई है। जिसमें सभी पहलुओं पर विचार करने के उपरांत इस काले कानून जिससे कि इंस्पेक्टर राज, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ेगा के विरोध में आवश्यक निर्णय लेंगे।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (व्यापार एवं वाणिज्य) नितेश धूत, सचिव (व्यापार एवं वाणिज्य) अनिल मोदी ने कोल्हान के समस्त खाद्यान्न व्यापारियों से आग्रह किया है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित होकर के व्यापारहित में निर्णय के सहभागी बनें।
इस बैठक में व्यापार मंडल, परसुडीह, जुगसलाई, बिष्टुपुर, साकची, मानगो, कदमा, सोनारी, टेल्को, गोलमुरी इत्यादि के खाद्यान्न व्यापारी शामिल होंगे।
Comments are closed.