जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में इस बार भी विश्वास और समर्पण की लहर देखने को मिल रही है। टीम केडिया-काँवटिया को सिंहभूम के हर कोने से भारी और अभूतपूर्व जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।
आदित्यपुर, सोनारी और बिष्टुपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में टीम ने भव्य जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सदस्यों और समर्थकों ने खुले दिल से शुभकामनाएँ दीं और टीम के विज़न एवं मिशन की सराहना की।
टीम के नेताओं ने बताया कि चेंबर अब सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित नहीं, बल्कि 24×7 हर वर्ग — छोटे दुकानदार से लेकर बड़े उद्योगपति तक — सभी के लिए उपलब्ध है। यही परंपरा आगे भी निर्विरोध अध्यक्ष अधिवक्ता मानव केडिया के नेतृत्व में जारी रहेगी।
श्री विजय आनन्द मून्का के मार्गदर्शन में टीम केडिया-काँवटिया के 7 निर्विरोध पदाधिकारी, 4 प्रत्याशी पदाधिकारी और 30 ऊर्जावान कार्यकारिणी सदस्य हर एरिया व बाजार तक पहुँचकर चेंबर सदस्यों से संवाद कर रहे हैं और आगामी प्रगति, विकास और सशक्तिकरण के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
अभियान को समर्थन देने वालों में समाज के अनेक प्रमुख लोग एवं व्यापारी शामिल रहे। प्रमुख उपस्थितियों में — जनक वसानी, समीर मकानी, मनीष केडिया, अरुण गुप्ता, अमित अग्रवाल मोनू, प्रदीप गुप्ता, मयूर संघी, प्रभाष मून्का, धवल मकानी, चेतन गर्ग, आकाश भदानी, शुभम नरेड़ी, शिवम पसारी, रितेश पांडेय, राहत हुसैन, मनोज गोयल, कमाल मकाती, अनीश खिरवाल, भव्य मेहता, मुकेश मित्तल, देवेन्द्र कुमार, गोविंद नागेलिया समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
टीम केडिया-काँवटिया के प्रमुख सदस्य — विजय आनन्द मून्का, मानव केडिया, पुनीत कौंटिया, अनिल रिंगासिया, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), राजीव अग्रवाल, हर्ष बकरेवाल, भारत मकानी, सुरेश शर्मा (लिप्पु) सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और युवा सदस्य लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

