Jamshedpur।
सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के द्वारा चैम्बर भवन में वार्षिक केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष विजय आंनद मुनका ने कहा की यह वर्ष 2022 सभी व्यापारियों के लिए व्यापार, जनसुविधाओं एवं नए अवसरों का वर्ष होगा। नया साल, नयी उम्मीदें, नया विचार, नई उमंग व्यापार वर्ग के लिए बेहतरीन साबित होगा।
श्री मुनका ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से उम्मीद जताई की आने वाला समय मे सरकार का पूर्ण रूप से सहयोग व्यापारी वर्ग को मिलेगा जिससे व्यापार,उद्योग और भी फलीभूत होगा।
मानद महासचिव मानव केडिया ने कहा की सभी व्यापारी वर्ग को कोरोना की तीसरे लहर को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है एवं अभी तक जिन भी लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है उन सभी से वैक्सीनेट होने की अपील की।
केक कटिंग समारोह में अध्य्क्ष विजय आंनद मुनका, मानद महासचिव मानव केडिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा, मुकेश मित्तल, दिलीप गोलछा, भरत मकानी, अनिल मोदी, किशोर गोलछा, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, बी एन शर्मा, आनंद चौधरी , हर्ष अग्रवाल, पवन शर्मा, मनोज गोयल, विजय खेमका, सन्नी संघी, अशोक गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे
Comments are closed.