सिंहभूम चैम्बर में रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के साथ कल होगा सीधा संवाद*
जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में गुरुवार दिनांक 24 मार्च संध्या 05:45 मिनट पर साउथ ईस्टर्न रेलवे, चक्रधरपुर डिवीज़न के समस्त पदाधिकारी संवाद हेतु उपस्थित रहेंगे। इस बात की जानकारी चैम्बर अध्य्क्ष विजय आनंद मुनका ने दी। उन्होंने बताया की डीआरएम सीकेपी श्री विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम सीकेपी श्री मनीष कुमार पाठक, एरिया मैनेजर टाटानगर श्री विकास कुमार, वरिष्ठ डेन (समन्वय) सीकेपी श्री निरंजन कुमार मीणा,
वरिष्ठ डेन (पूर्व) सीकेपी श्री संतोष कुमार, सीनियर डोम (समन्वय) सीकेपी श्री गगराज सिंह चरण, सीनियर डीईई(जी) सीकेपी श्री चंद्र शेखर, सीनियर डीएसओ सीकेपी श्री आलोक कृष्ण कल चैम्बर भवन में चैम्बर के सदस्यों से संवाद हेतु उपस्थित रहेंगे।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आंनद मुनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू मुकेश मित्तल, सचिव पीआरडब्लू भरत मखानी सहित समस्त पदाधिकारियों ने चैम्बर के सभी सदस्यों, व्यापारियों, उधमियों, चार्टेड आकॉउंटेंड, अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है की वे इस बहुउद्देश्यीय एवं बहुउपयोगी बैठक में ससमय उपस्थित होकर रेलवे के योजनाओं एवं रेलवे से हमारी जो भी अपेक्षाएं है उस पर चर्चा विमर्श करने हेतु उपस्थित होने की अपील की। उन्होंने सभी व्यापारियों से इस बैठक में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की भी अपील की।
Comments are closed.