Singhbhum Chamber of Commerce & Industry – अध्यक्ष विजय आनंद मूनका का मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य आपदा मंत्री TWEET
रविवार को अनलॉक तथा व्यापारिक समय सीमा रात्रि 10:00 बजे तक बढ़ाने की मांग की गई।
JAMSHEDPUR
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आज पुनः झारखंड के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य आपदा मंत्री को ट्वीट कर रविवार को अनलॉक तथा व्यापारिक समय सीमा रात्रि 10:00 बजे तक बढ़ाने की मांग की गई।
ज्ञात है कि सिंहभूम चेंबर दुर्गा पूजा के पूर्व से ही बाजारों में हो रही भीड़ को देखते हुए रविवार को अनलॉक तथा व्यापार की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहा है परंतु अभी तक सरकार की ओर से कोई भी दिशानिर्देश नहीं आने से अधिकांश व्यापारीयों में रोष हो गया है।
जैसा कि हम सब जानते हैं धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा, छठ, आदि पर्व त्यौहार सामने है और लोग त्योहारों में काफी खरीदारी करते हैं परंतु रविवार की बंदी और रात्रि 8:00 बजे तक की समय सीमा से दुकानदारों एवं ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। विशेषकर कपड़े, सोना चांदी के आभूषण विक्रेता, पेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के विक्रेता, कॉस्मेटिक, फुटवेयर, होम अप्लायंसस्,आदि दुकानदार सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
सभी दुकानदार भाई साल में एक बार दिवाली के समय अपने दुकानों की साफ सफाई, रंग रोगन कराते हैं परंतु वर्तमान परिस्थिति में रविवार का लॉकडाउन इस मामले में भी बाधक हो गया है।
चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि हम सरकार का सम्मान करते हैं और उनके हर दिशा निर्देश को मानते आए हैं परंतु वर्तमान परिस्थिति में जिस तरह से लोगों की भीड़ बाजार में है उसमें रविवार को अनलॉक और व्यापार की समय सीमा बढ़ाना अति आवश्यक है।
चेंबर आशा करता है कि झारखंड सरकार शीघ्रता शीघ्र इस जनहित के मुद्दे पर ध्यान देगी एवं लोगों के सुगमता हेतु रविवार को अनलॉक एवं रात्रि व्यापारिक समय सीमा बढ़ाएगी।
Comments are closed.