पटना।
बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है. सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. किशनगंज से दिल्ली जा रही 12487 सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर के पास पलटी है. वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग के पास यह घटना हुई है. ट्रेन की नौ बोगियां पलट गई है.
अहले सुबह हुआ हादसा
12487 सीमांचल एक्सप्रेस राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल की ओर जा रही थी. अहले सुबह यह घटना हो गई है. ट्रेन की नौ बोगियाँ पलट गई हैं. वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग के पास दुर्घटना हुई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हाजीपुर बछवाड़ा रेलखंड पर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है. डॉक्टरों की टीम रवाना हो चुकी है. वैशाली के डीएम और एसपी घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं. रेल के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.सुबह सवेरे घटना से अफरातफरी
सुबह सवेरे ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हड़कंप मच गया. यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे और इसी दौरान यह घटना हो गई. ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने का काम आपदा कर्मियों द्वारा शुरू किया गया है. दुर्घटना राहत यान की मदद से राहत बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया है. डीएम वैशाली राजीव रोशन ने बताया कि राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है तथा पहली प्राथमिकता अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की है.
Comments are closed.