जमशेदपुर।
रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रघरपुर डिवीजन ( Chakradharpur Division )के अन्तर्गत चाईबासा – पाड्राशाली( Chaibasa-Pendrasali stations) और झीकपानी – तालाबुरु स्टेशन (Jhinkpani-Talaburu stations) के बीच में होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए गाड़ी संख्या12021 हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (train no 12021 Howrah-Barbil Jan Shatabdi Express )का परिचालन टाटानगर तक होगा। वही टाटानगर से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 12022 बड़बिला –हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस( 12022 Barbil- Howrah Jandhatabdi Express) बनकर हावड़ा लौटजाएगी।यह ट्रन रविवार को टाटानगर –बड़बिल –टाटानगर के बीच रद्द रहेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना शनिवार को जारी कर दी है।

