Indian Railways,Irctc : जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को टाटा तक ही चलेगी,

269

 

जमशेदपुर।

रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रघरपुर डिवीजन ( Chakradharpur Division )के अन्तर्गत चाईबासा – पाड्राशाली( Chaibasa-Pendrasali stations) और झीकपानी – तालाबुरु स्टेशन (Jhinkpani-Talaburu stations)  के बीच में होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए गाड़ी संख्या12021 हावड़ा – बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (train no 12021 Howrah-Barbil Jan Shatabdi Express )का परिचालन टाटानगर तक होगा।  वही टाटानगर से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 12022 बड़बिला –हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस( 12022 Barbil- Howrah Jandhatabdi Express) बनकर हावड़ा लौटजाएगी।यह ट्रन रविवार को टाटानगर –बड़बिल –टाटानगर के बीच रद्द रहेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना शनिवार को जारी कर दी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More