शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने व्यापक डिस्ट्रब्यूशन नेटवर्क के द्वारा

बैंक-अशयोरेंससेवाएं देने के लिए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की

74
AD POST

 

AD POST

:शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक प्रगतिशील टैकनोलजी-संचालित बैंक और अर्बन को-आपरेटिव बैंक से परिवर्तित होने वाला भारत का पहला स्मॉल फाइनेंस बैंक है, आज भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस,भारती एंटरप्राइजेज (भारत के प्रमुख व्यापारिक समूहों में से एक) और एक्सा (विश्व की सबसे बड़ी इन्श्योरेन्स कंपनियों में से एक) के बीच एक जॉइन्ट वेन्चरके साथ स्ट्रेटेजिक साझेदारी की घोषणा की है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सम्पूर्ण भारत में अपनी ब्रांचनेटवर्क के माध्यम से इन्श्योरेन्स उत्पादों को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए साझेदारी कीहै।
यह साझेदारी, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंकके 4.5 लाख से अधिक ग्राहकों को सुरक्षा, स्वास्थ्य, बचत और इनवेस्टमेंट योजनाओं सहित भारती एक्सा के व्यापक लाइफइन्श्योरेन्स उत्पादसूट तक पहुंचने और बिना किसी रुकावट के खरीदने में मदद करेगा। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के सभी 31 शाखाओं और डिजिटल नेटवर्क के ग्राहकों के लिए यह ग्राहक-केंद्रित उत्पादों की सीरीज़ उपलब्ध होगी और साथ हीइन्श्योरेन्स पॉलिसियों के बदले ग्राहकों को नकद उपलब्ध करने हेतु डिजिटल ऋण दिया जाएगा।
इन नयी सुरक्षा योजनाओं और मार्केट-फर्स्ट सुविधाएं, ग्राहकों को उनके फाइनेंसियल लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। लंबे समय के बचत उत्पाद, ग्राहकों को अपने बच्चों के लिए शिक्षा और करियर की योजना बनाने, धन और नकदी व्यवस्था, सेवानिवृत्ति योजना, और अन्य सुविधाएं देने में भी करगार होंगे।
गठबंधन पर शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंककेप्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारीश्री सुवीर कुमार गुप्ताने कहा,“हमें बहुत खुशी हैं कि हम भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ जुड़ कर अपने ग्राहकों के लिए प्रथम श्रेणीकी इन्श्योरेन्स सुविधाएं ला रहें हैं। हमारा गठजोड़ हमें इन्श्योरेन्स के लाभों से अनिभिज्ञ लोगों के लिए उपयुक्त आवश्यकता-संबंधित फाइनेंसियल सुरक्षा उत्पादों को लाने में सहयोग करेगा। यह गठबंधन हमारे डिजिटल डिस्ट्रब्यूशन नेटवर्क की मदद से और भारत के दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंचाने हेतु हमारे ग्राहकों के लिए फाइनेंसियल समावेशन और सम्पत्ति के निर्माण में तेजी लाने के लिए शुरू किए गए कई उपायों का एक हिस्सा है। ”
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पराग राजा ने कहा, ”हम घरेलू बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते नाम शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी करते हुए अत्यंत खुश हैं। हमारा गठबंधन सुरक्षा और सभी इन्श्योरेन्स सोल्युशंस के साथ बैंक के ग्राहकों को सशक्त बनाएगा और हमें आबादी के सभी वर्गों तक पहुंचने के हमारे इरादों को मजबूती प्रदान करेगा। हमें विश्वास है कि यह पार्टनरशिप हमारे डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली को विकसित करेगी और देश में इन्श्योरेन्स क्षेत्र में पैंठ बढ़ाने में हमारी मदद करेगी।
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक के मौजूदा ग्राहक मुख्य रूप से रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज, हाउसिंग एंड रियल एस्टेट और माइक्रोफाइनेंस जैसे सेगमेंट में आते हैं।शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, उद्यमी और बैंकिंग सुविधा से वंचित महिलाएं, किराना स्टोर, नव बैंकिंग सेवाओं और गोल्ड ऋण की आवश्यकता रखने वाले छोटे व्यापारी इत्यादि क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए कई फिनटेक साझेदारी के लिए चर्चा में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More