जामताङा,13 मार्च
जामताड़ा पुलिस ने धोबन गाँव में छापेमारी कर देशी शराब बनाने का भंडाफोङ
किया है. पुलिस ने ३ जगहों पर छापामारी कर भारी मात्र में शराब बनाने का
सामान बरामद किया है. जामताड़ा थान क्षेत्र के चाकरी, धोबन मोड़ और धोबन
गाँव में छापेमारी कर ६ लोगो को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा शराब की
भट्टी नष्ट कर दी गई है और फाफी सामान जब्त किया गया है. थाना प्रभारी
अजय कुमार सिंह के नेतृत्वा में ३४ पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर
कार्रवाई की गई है. एसपी ने सभी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
Comments are closed.