जमशेदपुर— दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत टाटानगर सेक्शन में आगामी दिनों में व्यापक पैमाने पर रेलवे लाइन ब्लॉक किया जाएगा। इसके कारण टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 30 जुलाई और 2 अगस्त को जनशताब्दी एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, और राउरकेला, आसनसोल, बरकाकाना, हटिया मेमू ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा, साउथ बिहार एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। ये दोनों ट्रेनें टाटानगर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। वहीं, इस्पात एक्सप्रेस अब टिटलागढ़ तक नहीं जाएगी, बल्कि टाटानगर से ही हावड़ा की ओर वापस लौटेगी।
9 से 25 अगस्त तक एक और लाइन ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द
लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के पास 9 से 25 अगस्त के बीच लाइन ब्लॉक रहने के कारण कई ट्रेनों का संचालन स्थगित रहेगा। इनमें शामिल हैं:
टाटानगर–राउरकेला मेमू: 9, 12, 16, 19 व 23 अगस्त
टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस: 9, 12, 16, 19, 23 व 26 अगस्त
छत्तीसगढ़ में चौथी लाइन कार्य से और रद्द ट्रेनें
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में चल रहे चौथी लाइन निर्माण कार्य के कारण भी अगस्त में कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द रहेंगी:
टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस: 23 से 26 अगस्त
संतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस: 23 व 25 अगस्त
हावड़ा–मुंबई मेल: 22 व 24 अगस्त
उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस: 23 व 24 अगस्त
पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस: 27 व 29 अगस्त
शालीमार–मुंबई एक्सप्रेस: 23, 25, 26, 27 व 28 अगस्त
READ MORE :South East Central Railway :बिहार–झारखंड–छत्तीसगढ़ के बीच नई ट्रेन, जानें रूट, स्टॉपेज और समय-सारिणी
मथुरा सेक्शन में लाइन ब्लॉक से उत्कल एक्सप्रेस प्रभावित
ऋषिकेश–पुरी उत्कल एक्सप्रेस: 1 व 2 अगस्त को रद्द
पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 31 जुलाई को रद्द
READ MORE :South East Central Railway : झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों की ट्रेनें रद्द,देखें लिस्ट
यात्रियों से अपील: यात्रा से पहले जांचें ट्रेन शेड्यूल
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जांच करें और IRCTC या रेलवे पूछताछ नंबर 139 पर जानकारी प्राप्त करें, जिससे यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

