सरायकेला -खरसांवा – RAJNAGAR में नदी घूमने गई महिला अपने दो बच्चों के साथ डूबी, महिला और बेटी का का शव बरामद, 12 वर्षीय बेटे की तलाश जारी
सरायकेला: जिले के राजनगर क्षेत्र अंतर्गत कुजू नदी किनारे सोमवार शाम अपने दो बच्चों के साथ नदी घूमने गई महिला दोनों बच्चों संग नदी में डूब गई ,जिससे महिला समेत एक बच्चे की मौत हो गई, जिसका शव निकाला जा चुका है, जबकि एक 12 वर्षीय बेटे का शव अब तक नहीं निकल सका है।
नदी में डूबी मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मूल रूप से चाईबासा जिले की रहने वाली है और अपने पति के संग राजनगर के रुंगटा माइन्स के मकान में रहती है ,महिला सोमवार शाम तकरीबन 6:00 बजे अपने एक 8 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटे के साथ नदी किनारे घूमने गई थी, जहां बेटी नदी में फिसल कर गिर पड़ी, जिसे बचाने गया बेटा भी डूब गया ,वही दोनों बच्चों को डूबता देख महिला भी नदी में कूद पड़ी नतीजतन मां समेत दोनों बच्चे नदी के तेज बहाव में डूब गए ,इधर इस घटना के बाद देर रात पहले मां और बाद में बेटी का शव पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है जबकि 12 वर्षीय बेटे की तलाश जारी है।
Comments are closed.