सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक आयोजित, बैठक में टाटा ट्रेड अप्रेंटिस में बाहरी राज्यों के छात्रों के शामिल होने का किया गया पुरजोर विरोध
सरायकेला : झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला- खरसावां जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आदित्यपुर स्थित अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया ,जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो द्वारा की गई.
बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए, इस दौरान राज्य सरकार के नीति और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई ,वही आयोजित बैठक में टाटा कंपनी द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस बहाली को लेकर निकाले गए विज्ञापन में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को शामिल किए जाने के मुद्दे का पुरजोर विरोध किया गया, मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो ने बताया कि ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली में झारखंड के आदिवासी मूलवासीयों को प्राथमिकता के आधार पर चयन करना होगा, वहीं ग्रामीण जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान में कहा कि टाटा कंपनी निर्माण में स्थानीय आदिवासी मूलवासी लोगों की जमीन गई है, ऐसे में भूमि पुत्रों को प्राथमिकता के आधार पर चयन करना होगा, बाद में बैठक संपन्न होने पर राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए ,जहां इन्होंने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को संबोधित किया।
बाइट – शुभेंदु महतो , जिला अध्यक्ष, झामुमो
Comments are closed.