नागरिक समन्वय समिति महिला मोर्चा का सावन महोत्सव आयोजित, अध्यक्ष सुमन राय को प्रशस्ति पत्र के साथ किया गया सम्मानित
सरायकेला
नागरिक समन्वय समिति सरायकेला- खरसावां महिला मोर्चा का सावन महोत्सव काआयोजन केन्द्रीय कार्यालय प्रसिद्ध टावर, आदित्यपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें दर्जनों महिलाओं ने काफी उत्साह से भाग लिया इसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया-इस आयोजन में श्रीमती पम्मी श्रीवास्तव प्रथम स्थान प्राप्त कर सावन क्वीन घोषित की गयी द्वितीय स्थान पर नीतु ओझा तथा श्रीमती पुनम देवी तीसरे स्थान पर रही प्रथम पुरस्कार केन्द्रीय अध्यक्ष श्री प्रसिद्ध नारायण सिंह जी के द्वारा प्रदान किया गया-तथा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय को समिति के प्रति समर्पण एवं समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर जज के रुप में श्रीमती जय श्री मौर्य, शिक्षिका तथा श्रीमती किरन श्रीवास्तव, शिक्षिका मौजुद रहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति की महासचिव श्रीमती सोनी देवी, रानी , मीरा, सुमन, पुनम शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा- इस अवसर पर समिति के कार्यकारी महासचिव श्री जगदेव प्रसाद के अलावे केडी सिंह उमेश दूबे संजय ठाकुर बीरेन्द्र सिंह जी , निरंजन मिश्र विमल कुमार सिंह मौजुद रहे
Comments are closed.