Chaibasa :चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं पश्चिमी सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सयुंक्त तत्वाधान में संगोष्टि आयोजित
आयकर विभाग के सहयोग से टी०डी०एस के प्रावधानों एवं फेसलेस असेसमेंट पर संगोष्टि सम्पन्न
चाईबासा।
पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत टाटा रोड स्तिथ सनशाइन रेस्टोरेंट के सभागार में चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं पश्चिमी सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सयुंक्त तत्वाधान में आयकर विभाग के सहयोग से टी०डी०एस के प्रावधानों एवं फेसलेस असेसमेंट पर संगोष्टि का आयोजन किया गया था जिसमे शहर के लगभग 150 लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई ।
कार्यक्रम में मंच संचालक संजय चौबे द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथि तथा सम्मानित अतिथियों का मंच पर आमंत्रण कर सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ दे कर उनका अभिनंदन किया गया संगोष्टि का विधिवत शुभआंरभ मंचासीन बिनोद अग्रवाल(भा०रा०से) अपर आयुक्त जमशेदपुर मनीष कुमार झा(भा०रा०से)अपर आयुक्त टी०डी०एस रेंज रांची,सिद्धार्थ पांडेय आयकर अधिकारी टी०डी०एस जमशेदपुर,सत्येंद्र कुमार आयकर अधिकारी ward 1(1) जमशेदपुर,संजय पूर्ति आयकर अधिकारी चाईबासा,सुखदेव सिंह आयकर अधिकारी चाईबासा , नितिन प्रकाश क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एफ०जे०सी०सी०आई, मधुसूदन अग्रवाल अध्यक्ष चाईबासा चेम्बर,राजकुमार ओझा अध्यक्ष पश्चिमी सिंहभूम चेम्बर ने सयुंक्त रूप से दिप प्रज्वल्लन कर किया सर्वप्रथम मधुसूदन अग्रवाल तत्पश्चात राजकुमार ओझा ने उपस्थित सदस्यों का अभिनंदन आपने स्वागत भाषण से किया अपने संबोधन में क्षेत्रिय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश ने उपस्थित आयकर अधिकारियों से व्यपारी वर्ग हेतु सम्मान जनक सुविधाओं की मांग रखी जिसका समर्थन करते हुए अपने संबोधन में बिनोद अग्रवाल(भा०रा०से) अपर आयुक्त जमशेदपुर ने स्पष्ट किया की उक्त निर्णय भारत सरकार के अधीन है । सभागार में मनीष कुमार झा (भा०रा०से) अपर आयुक्त टी०डी०एस रेंज रांची द्वारा टी०डी०एस प्रावधानों पर संक्षिप्त विवरण दिया गया जिसकी विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से सिद्धार्थ पांडेय आयकर अधिकारी टी०डी०एस जमशेदपुर द्वारा दी गयी ,कार्यक्रम के क्रमानुसार फेसलेस असेसमेंट पर विभाग की कार्यशैली तथा संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से सत्येंद्र कुमार आयकर अधिकारी ward 1(1) जमशेदपुर द्वारा सदन में साझा की गई तदोपरांत प्रश्न उत्तर सत्र में उपस्थित सनेद लेखाकार बंधुओं तथा शहर के व्यवसाइयों ने संबंधित विषयों पर अपने संशय निवारण हेतु विभाग के अधिकारियों से प्रश्न किया जिसका विभागिय अधिकारियों द्वारा यथा संभव निवारण करने का प्रयास किया गया । संगोष्टि के सफल आयोजन,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं तथा उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों का अपनी उपस्थिति के साथ संगोष्टि का लाभ उठाने हेतु अभिषेक दोदराजका चेयरमैन डायरेक्ट टैक्सेज (PSCCI) द्वारा साधुवाद प्रेषित किया गया । कार्यक्रम का संचालन चाईबासा चेम्बर के सचिव संजय चौबे ने किया कार्यक्रम में चाईबासा चेम्बर जे सयुंक्त सचिव नितिन अग्रवाल दुर्गेश खत्री कोषाध्यक्ष आदित्य सारडा ,कार्यकारिणी सदस्य विकास अग्रवाल,विवेक सिन्हा, गौतम राठौड़,सतीश करनानी,मृणाल सराफ,चेयरमैन जसपाल सिंह ,मुकेश मोदी, नीरज संदवार,निर्मल गुप्ता,निशा केडिया,पवन अग्रवाल,सदस्य किशन ख़िरवाल,सुनीत ख़िरवाल,राजीव ख़िरवाल,बीरबल गोयल रामवतार विजयवर्गीय ,राजू विजयवर्गीय, बाबूलाल विजयवर्गीय आदि एवं अन्य गणमान्य व्यवसायी बंधु उपस्थित थे ।
Comments are closed.