Indain Railways: ट्रैक पर हाथी और उसके बच्चे को देख मूबई से कामख्या जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रोकी ट्रेन,देखें VIDEO
जमशेदपुर। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे दो हाथी रेल पटरी पार कर रहे है।और हाथी का रेललाइन पार करते देख रेल के लोको पायलट ट्रेन को ब्रेक लगा को रोक देते है। और हाथी के रेललाइन लाइन के पार होने के बाद अपने ट्रेन को आगे बढ़ाते हैं।यह दृश्य रात की है।
Indain Railways:जानें रेल पटरी के बारे में ; रोचक तथ्य
मुबई से कामाख्या जा यही थी ट्रेन
दरअसल 26 जूलाई को लोकमान्य तिलक से चलकर कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 22511 कर्मभूमि एक्सप्रेस के लोको पायलट एस के गोंड और ए एल पी सम्राट राय अपनी रफ्तार से ट्रेन को लेकर कामाख्या की ओर जा रहे थे। अचानक राजाभातखावा-अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच उन्हे दो हाथियो का जोड़ा के साथ एक बच्चा को पार होता दिखा।तुरंत उन्होंने ट्रेन को रोका।और हाथियों जोड़ो और उसके बच्चे को पटरी से पार होने दिया ।उसके बाद इन लोगो ने इस ट्रेन को आगे की ओर बढ़ाया।
South Eastern Railways: टाटा – जयनगर एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए समय
हो सकता था दुर्घटना
अगर ट्रेन चालक ने समय पर ब्रेक नही मारा होता तो ट्रेन हाथी से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी ।और इससे काफी जान -माल का नुकसान हो सकता था।
South Eastern Railways:रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब केसरिया रंग में,देखें VIDEO
सोशल साइट्स में हो रही है तारिफ
वही इसके लिए ट्रेन में सवार यात्रियो ने ट्रेन की चालक और उपचालक की बधाई और शुभकामनाए दी।वही इसके लिए सोशल मीडिया में भी लोग चालक और उपचालक की तारीफ कर रहे है।
Comments are closed.