बच्ची को दी धमकी वह बताई तो उसकी छोटी बहन के साथ भी वही करेगा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र मे स्कुल वैन चालक के द्वारा एक 10 साल बच्ची के साथ गलत हरकत करने का मामला प्रकास मे आया है। इस मामले को लेकर पिडीता बच्ची के मां के द्वारा लिखीत एफ आई आर दर्ज कराया गया है।वहा पुलिस ने आरोपी बैन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।और बच्ची का मेडिकल के लिए एम जी एम भेज दिया गया है।
इस सबंध मे पिड़ीता की मां ने बताया कि उसकी बच्ची (10 वर्ष) के साथ वर्ष 2015 से स्कुले जाने के कारण वैन चालक सुरेश रजक सुनसान रास्ते मे वैन रोक कर उसके साथ गलत हरकत करता था। और इस दौरान उसे घमकी दी जाती थी कि अगर इस प्रकार की बाते वह किसी को बोलेगी तो वह उसकी छोटी बहन के साथ यही हरकत करेगा। इसी डर से वह किसी को इस बात की जानकारी नही दी। और चालक का जुर्म का शिकार होते रह गई। उन्होने बताया कि दो दिन से मेरी बच्ची के तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले कर गई । तो डाक्टरो ने बताया कि मेरी बेटी के साथ कुछ हरकत किया गया है। तब पुछताछ करने पर उसने सारी बाते बताई।
वही इस मामले मे हेडक्वाटर -2 के डी एस पी अमर पाण्डेय ने बताया कि बच्ची के साथ उसके बैन चालक के द्वारा गलत हरकत करने का मामला प्रकाश मे आया है। उस मामले को पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने तप्तरता पुर्वक कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। और आज बच्ची का मेडिकल कराया जायेगा। और जिस डाक्टर ने इस बात की पृष्ठि की है उसका भी बयान लिया जाएगा।
Comments are closed.