जमशेदपुर
गर्मी छुट्टी के बाद शहर और इसके आस पास के निजी स्कुल आज से खुल गए। स्कूलो ने अपना समय का बदलाव किसी भी प्रकार नही किया । यहां के सभी स्कुलो का सुबह से साढे छ और सात बजे है। उसी के हिसाब से सभी बच्चे स्कुल पहुंच गए । इस सर्दभ मे राजेन्द विधालय़ के प्रार्चाय़ पी बी सहाय ने बताया कि उनकी स्कूल पूर्व की समय के सुबह सात बजे शुरुआत की गई और जहां यु के जी से 2 क्लास के बच्चे का छुट्टी साढे ग्यारह बजे और उसके बाद तीन क्लाय से 12वी तक के बच्चे की छुट्टी दिन के एक बजे दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि शहर मे बढती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर शहर के निजी स्कूलो के संचालको ने स्कुलो के समय मे बदल दिया था दिन के ग्यारह बजे तक सारे स्कूलो की छुट्टी कर दी जाती थी। लेकिन गर्मी मे कोई कमी नही होते देख जिला प्रशासन 26 अप्रैल से स्कुलो के बंद करने का आदेश दिया था। इस कारण शहर के सारे स्कूल इस बार करीब डेढ माह बंद रहे।
