जमशेदपुर। KOLHAN प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले समेत झारखंड के 11 जिलों के उप-मंडल अस्पतालों को आईसीआईसीआई समूह की सीएसआर शाखा आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन) द्धारा निःशुल्क 100 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया जायेगा।
आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्धारा दुमका, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जमताड़ा, खूंटी, लाठेर, लोहारदगा, पाकुड़ आदि जिला के अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने की योजना बनाई है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने का उद्देश्य इन क्षेत्रों में नागरिकों को मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति में तत्काल ऑक्सीजन सहायता उपलब्ध कराना है।
इस संबंध में आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि आईसीआईसीआई समूह के पास राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और नागरिकों की भलाई के लिए निरंतर प्रयास करने की एक लंबी विरासत है। महामारी के प्रकोप के बाद से, आईसीआईसीआई समूह ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 551 से अधिक जिलों में राहत कार्य शुरू किया है। महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में राष्ट्र का समर्थन करने के लिए समूह ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस दौरान फाउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड में समूह की ओर से योगदान दिया है।
Comments are closed.