जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न परियोजनाओं में आज समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से बेटियों के जन्म व परवरिश के दौरान मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में आमजनों को बताया गया साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के विषय में जागरूक करते हुए बताया गया कि यह कानूनन अपराध है। जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि भ्रूण हत्या पर रोक लगाकर बेटियों को बचाया जाए ताकि पूर्वी सिंहभूम जिले में बालिका लिंग अनुपात बालकों के बराबर रहे। बेटियों के लिए लोगों में नकारात्मक पूर्वाग्रह को सकारात्मक बदलाव में परिवर्तित करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
ज्ञात हो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह की शुरुआत 20 जनवरी 2020 को की गई थी। 26 जनवरी 2020 तक चलने वाले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत जिले भर में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच बेटियों के प्रति जागरूकता लाना है।
Comments are closed.