पहले मानदंड तय करें तब बने औद्योगिक नगरी : सरयू राय
जमशेदपुर शहर को नगर निगम बनाने या फिर आद्योगिक नगरी बनाये जाने का मामला इन दिनो फिर से उबाल पर है , जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इसको लेकर विगत दिनों मीटिंग भी की जिसके बाद मंगलवार को वे मीडिया से मुखातिब हुए । वैसे आपको बता दें कि जमशेदपुर में टाटा लीज का एक बड़ा दायरा है ,और उसके बाहर की अधिकतर जमीन 86 बस्ती के अंतर्गत है , जिसको मालिकाना हक दिए जाने की मांग वर्षों से उठ रही है , लेकिन इसका समाधान आज तक नही निकल , वैसे पिछली सरकार ने बस्तियों को 30 वर्ष के लीज के आधार पर नियमित करने का पहल किया था , विधायक सरयू राय ने बातचीत के क्रम में कहा कि संविधान के नियमों के तहत जमशेदपुर को आद्योगिक नगरी बनाया जा सकता है , लेकिन इसे बनाने से पूर्व इसके लिए नियम तय होनी चाहिए कि जनता को इससे क्या क्या लाभ मिलेगा , और इन नियमों को बनाने के लिए एक विशेष कमिटी के गठन किया जाना चाहिए जिससे कि क्षेत्र की जनता को वो सारी सुविधाएं मिले जो आद्योगिक नगरी के तहत जनता को मिलती है
Comments are closed.