संवाददाता.जमशेदपुर: 23 अप्रैल 2014
जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में घोर बिजली संकट ने लोगों को परेशान कर रखा है। आज दिन भर बिजली नहीं है। बीती रात भी कई घंटें बिजली नहीं थी। दिनभर बिजली नहीं रहना और रात में घंटों बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। मानगो, सोनारी, कदमा आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की हालत अत्यंत खराब हैै। बिजली बोर्ड के अधिकारी शीघ्र हालत सुधारे अन्यथा उन्हें जनाक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।
बिजली आपूर्ति में कमी होना और बोर्ड के ट्रांसफार्मरों का काम नहीं करना, बिजली संकट का मुख्य कारण है। गर्मी के मौसम आते ही बिजली लाईन में खराबी होना, पाॅवर ट्रार्सफार्मर का बैठ जाना, बिजली आपूर्ति बाधित होने से बिजली बोर्ड के कुव्यवस्था की पोल खुली रही है। बिजली बोर्ड अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लायें अन्यथा उसे आम जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।
मैं मांग करता हूँ कि राज्य सरकार बिजली बोर्ड द्वारा खरीदे गये ट्रांसफार्मरों की जांच करायें। पाॅवर ग्रीड को त्रुटिहीन बनाये और घटिया पाये जाने वाले ट्रांसफार्मरों को बदलें। घटिया पाॅवर ट्रांसफार्मर की खरीद करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई नहीं करने और सरकार के शीर्ष स्तर से उन्हें संरक्षण मिलने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। विडम्बना है कि एक और सरकार मंहगें दर बिजल खरीद रही है और सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराने वालों की पेशकश को दरकिनार कर रही है तो दूसरी ओर आम जनता की गाढ़ी कमाई से महंगें दर पर खरीदी गयी बिजली आम जनता तक नहीं पहुँच रही है।
राज्य सरकार गर्मी के मौसम में जनता तक बिजली पहुँचाने के लिय अपना सिस्टम दुरूस्त करे और सिस्टम में भ्रष्टाचार ो प्रोत्साहित करने वालां के विरूद्ध सख्त कारवाई करें ताकि जनता को नामक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Comments are closed.