जमशेदपुर।
जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर मूख्यमंत्री ऱघुवर दास पर हमला बोला है। इस बार यह हमला सीधे नही होकर पूर्व मूख्यमंत्री के सुविधा पर किया है। उन्होने सोशल मिडीया के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्रियो को मिलने वाली सुविधा पर सवाल उठाया है।और इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को भी उन्होने जिक्र किया है। उन्होने सोशल मिडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि पूर्व मुंख्यमंत्रियों को सुविधा देने के पहले सर्वोच्च न्यायालय के द्रारा 657/2004 में दिए गए आदेश देख कर ही विचार करे।
इस सबंध में जमशेदपुर(पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बताया कि एक याचिका के बाद 657/2004 में सर्वोच्च न्यायालय नें पूर्व मुख्यमंत्रियो के आवास एवं अन्य सरकारी सुविधाए नही देने का आदेश दिया था। उसी आलोक एक जनहित याचिका 4509/2016 पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास एवं अन्य सुविधाए के सवाल पर तत्कालीन झारखंड सरकार के महाअधिवक्ता हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि यह सरकार पूर्व मे ही यह नियम को लागू कर दिया था। उन्होने कहा मुख्यमंत्री हेमत सोरेन से आग्रह है कि वे भी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्रियो को आवास एवं अन्य सरकारी सुविधाए नही दे। नही तो न्यायालय का आवमानना होगा। और इसके पहले के भी ऱघुवर की सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए आवास एवं अन्य सरकारी सुविधाए नही देने की बात कही थी।
मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री ऱघुवर दास नें मुख्यमंत्री हेमत सोरेन से अपने लिए आवास एवं अन्य सरकारी सुविधाए देने के लिए पत्र लिखा है।
