जमशेदपुर -विधायक सरयू राय ने विधायकएक चलंत टीकाकरण वाहन सह एम्बुलेंस, तीन बाईक एम्बुलेंस तथा दो मोटरसाईकिल थर्मल फोगिंग मशीन का लोकार्पण 27 जनवरी को
जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम के लोगों के लिए अपने विधायक निधि से एक चलंत टीकाकरण वाहन सह एम्बुलेंस, तीन बाईक एम्बुलेंस तथा दो मोटरसाईकिल थर्मल फोगिंग मशीन का लोकार्पण दिनांक 27 जनवरी, दिन रविवार को पूर्वाहन् 11.45 बजे तरूण संघ, ब्लाॅक नं. 4, शास्त्रीनगर, कदमा, जमशेदपुर में करेंगे।
चलंत टीकाकरण वाहन सह एम्बुलेंस शुरू हो जाने पर पूरे विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद मरीज इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कर सकेंगे। मंत्री सरयू राय तीन बाईक एम्बुलेंस अपने विधानसभा क्षेत्र के मरीजों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू करवा रहे हैं। ये तीनों बाईक एम्बुलेंस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित तीनों स्वास्थ्य केन्द्रों में एक-एक उपलब्ध रहेगा जिसका इस्तेमाल, भीड़-भाड़ या वैसे क्षेत्र जहाँ बड़ी एम्बुलेंस को पहुँचने में देरी या संभव न हो पाने की स्थिति में बाईक एम्बुलेंस के जरिये वहाँ मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दो मोटरसाईकिल थर्मल फोगिंग मशीन का भी लोकार्पण किया जा रहा है जिसमें से एक जमशेपुर अक्षेस तथा दूसरा मानगो नगर निगम को उपलबध कराया जाएगा। इसकी भी शुरूआत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फोगिंग करने के उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि यहाँ का निवासियों को मच्छरों से राहत दिलाया जा सके।
Comments are closed.