सरायकेला -आदित्यपुर में स्कूल चोरी की घटना में शामिल दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 अब भी फरार
सरायकेला।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिंदली बाजार के पीछे स्थित कन्या मध्य विद्यालय में 25 जुलाई की रात हजारों मूल्य के स्कूल के समान, बेंच डेस्क समेत खिड़की की चोरी हो गई थी. इस चोरी की घटना में शामिल दो आरोपी को आदित्यपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है, जबकि इस चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल 5 आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. 25 जुलाई की रात दिंदली कन्या मध्य विद्यालय में विद्यालय से सटे मुस्लिम बस्ती समेत आसपास के रहने वाले 7 आरोपियों ने मिलकर स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिनमें मुख्य रूप से तपन अंसारी, सोनू, छोटा सोनू, अरबाज, कुर्ताल का बेटा, बाबू और मोटू ने मुख्य गेट फांदकर खिड़की तोड़ने के बाद स्कूल में रखे गए तकरीबन 75 हजार मूल्य के किचन सेट, बर्तन रसोई गैस, समेत प्लास्टिक चुराया था. इधर, वारदात के तकरीबन 6 दिन बीत जाने के बाद स्कूल की प्राचार्य सुनीता कुजुर को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने 1 अगस्त को आदित्यपुर पुलिस को लिखित रूप से घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तपन अंसारी उर्फ बाबू और मोहम्मद अफरोज को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके अन्य 5 सहयोगी अब भी फरार हैं.
इस स्कूल में इससे पूर्व भी कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. बावजूद इसके पुलिस स्कूल में चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है. स्कूल प्रधानाध्यापिका सुनीता कुजुर ने बताया कि लॉकडाउन में स्कूल बंद रहने के दौरान कई बार असामाजिक तत्वों ने दीवार फांदकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, इन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी तकरीबन 7 से 8 बार स्कूल में चोरी की घटनाएं हो चुकी है.
Comments are closed.