खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी ठोकर, पाँच की मौत, चार घायल
गम्हरिया
—–
कान्ड्रा-सरायकेला मार्ग पर चाहड़ी मोड के समीप मंगलवार को अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे सड़क किनारे खड़े एक ट्रक (संख्या-ओआर04एल/6286) में बोलेरो (संख्या-जेएच05एएम/1989) के टकरा जाने से बोलेरो पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल चालक समेत अन्य यात्रियों को जेआरडीसीएल के एम्बुलेन्स से इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में ही चालक सरायकेला के जोरगोडिया निवासी अनन्त उर्फ शंकर मार्डी की मौत हो गई। अन्य मृतकों में सीताराम किस्कू (25), टुयबू किस्कू(65), सामू किस्कू(30) तथा रामदास टुडू(32) आदि शामिल हैं। घायल लोगों में समीर किस्कू, नन्दू किस्कू, अन्तू किस्कू व सिकड़ू हेम्ब्रम शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त बोलेरों में नौ लोग सवार थे जो खरसावां के कदमडीहा से रजरप्पा मंदिर पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान निश्चितंपुर गाँव के चाहड़ी मोड़ के समीप बोलेरो अपने आगे सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कान्ड्रा व सरायकेला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दोनों थाना पुलिस वहाँ पहुँची और घायलों को जेआरडीसीएल के एम्बुलेन्स से इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल भेजा। पुलिस ने बोलेरों में फँसे मृतक के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम हेंतु सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.