गम्हरिया
—–
छोटा गम्हरिया पंचायत के निर्मल पथ में स्थानीय युवकों द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर साफ-सफाई की गई। साथ ही, मार्ग संख्या छह के विद्युत ट्रांसफॉर्मर के समीप वर्षों से लगे कुड़े-कर्कट के ढ़ेर को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। बताया गया कि उक्त स्थल पर आसपास के लोग घरों के गंदे सामानों को फेंक दिया करते हैं। इससे वहाँ कूड़ों का अंबार लग गया है। इस कारण विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर मिस्त्री को पोल तक जाने में काफी असुविधा होती थी। वरसात के कारण कूड़ों के सड़़ जाने से दुर्घन्ध आ रही थी जिससे बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती थी। इस दौरान युवकों द्वारा उक्त स्थल पर कचड़ा नहीं फेंकने की अपील भी लोगों से की गई। इस मौके पर पंसस अजीत सिंह, वार्ड सदस्य विकास कुमार शर्मा, राजू कुमार, बलजीत सिंह, अमित कुमार, दीपक महतो, राजा शर्मा, मनोज कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय युवक शामिल थे।
Comments are closed.