गम्हरिया

—–
कान्ड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं द्वारा अवैध शराब निर्माण तथा बिक्री के खिलाफ जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली में शामिल करीब तीन सौ महलाओं ने पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को इस आंदोलन में सहयोग करने व क्षेत्र को शराबमुक्त बनाने की अपील किया। इस दौरान कान्ड्रा थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले को गंीाीरता से लेते हुए अवैध शराब निर्माण करने व बिक्री करने वालों पर कार्रवाइ्र की मांग की गई। इस मौके पर उप मुखिया अनिल सिंह, प्रीति कुमारी, रीता देवी, अनिता शुक्ला, पूनम देवी, आभा देवी, माईनी महतो, विन्देश्वरी भारती, विद्यासागर दूबे, मुन्ना मंडल, शंभू प्रमाणिक, चन्द्रदीप सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।