सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता तस्करी समेत 9 मामलों में वांछित डाॅली गिरफ्तार

329

 

सरायकेला-खरसंवा,जमशेदपुर समेत 3 जिलों में ब्राऊन शूगर की तस्करी में सरगना डाॅली परवीन को कल सरायकेला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया.आदित्यपुर थाने में तस्करी समेत कुल 9 मामलों में वांछित डाॅली की तलाश लगातार जारी थी इसी बीच एसपी मो.अर्शी को गुप्त सूचना मिली की डाॅली अपने घर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में है.सूचना के सत्यापन के लिए थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.सभी पुलिसकर्मी जिसमें महिला पुलिस भी शामिल थे को सादे लिवास में डाॅली के घर की ओर पिछले रास्ते से ले जाया गया.अचानक घर में आई पुलिस टीम को देख डाॅली भागने लगी जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया गया.
आज सरायकेला एसपी ने पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि डाॅली गिरोह का नेटवर्क आदित्यपुर,जमशेदपुर एंव आस-पास के ईलाके में ब्राऊन शूगर का बडा़ धंधा संचालित करती थी जिसे कई बार गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही.डाॅली पर आदित्यपुर थाने में जुलाई 2016 से लेकर अब तक ब्राऊन शूगर तस्करी,मारपीट,रंगदारी सहित कुल 9 मामले दर्ज हैं.कल हुई छापामारी दल में थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के अलावा पी.एस.आई बरखा कुमारी,एस.आई विजय यादव,एएसआई नारायण प्रसाद साह,राजेश कुमार,उमाशंकर सिहं आदि शामिल थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More