सरायकेला-खरसावा।
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल डैम में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक हाथी वहां पहुंच गया। हाथी के पहुंचने के बाद टहल रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी ।
इससे पहले लोगो ने पटाखे और शोर मचा कर भगाने का भी प्रयास किया।हाथी के चांडिल डैम पहुंचने की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में ग्रामीण में एकत्रित हो गए और पटाखा और शोर मचा कर जंगली हाथी को चांडिल डैम से भगाया । आपको बता दे बीते एक सप्ताह से चाण्डिल और इसके आस पास क्षेत्रो मे हाथियो का झूड भ्रमण कर रहा है इस दौरान हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान भी किया जा रहा है वही इस कारण आसपास के लोग भय से जिंदगी गुजार रहे हैं। चांडिल वनपाल राधारमण ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड फिलहाल चांडिल के आसपास क्षेत्र में घूम रहा है
