Saraikela Kharswa News : आदित्यपुर नगर निगम की बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके में सपन्न हुई हैं -डिप्टी मेयर
जमशेदपुर।
कल आदित्य आदित्यपुर नगर निगम की 13 वी बोर्ड बैठक सोमवार को नगर निगम स्थित सभागार में आयोजित की गई, बोर्ड की बैठक में वार्ड 30 में प्रस्तावित जागृति मैदान में निगम के नए प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर गुट के बीच तू -तू मैं -मैं और खूब खींचातानी के मामले को लेकर डिप्टी मेयर अमीत सिंह ने कहा है कि इस प्रकार का कोई मामला नहीं हुआ हैं। उन्होंने कहा बैठक पुरी तरह सौहार्द तरीके से सप्पन हुआ है। उन्होने कहा है कि इस प्रकार का मेरे बातें दुर्भावना से प्रेरित होकर फैलाया जा रहा हैं।
वही बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क स्पष्ट कहता है कि यह समाचार दुर्भावना से प्रेरित होकर नही लगया गया था। न ही किसी कोई ठोस पहुंचाने की थी। फिर भी इससे किसी को ठेस पहुंचा है उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।
Comments are closed.