सरायकेला-खऱसावा।


मौसम विभाग (IMD) ने झारखंड के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम की इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी के तहत जिन जिलों में रेड अलर्ट घोषित हुआ है, वहां कक्षा 8 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 18 जून 2025 (बुधवार) को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि मौसम में अचानक बदलाव और जलभराव जैसी स्थितियों से विद्यालय तक पहुंचना जोखिमपूर्ण हो सकता है।
Jamshedpur News :श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के दूसरे चरण का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ
सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि जिले के सभी प्रखंडों में संचालित सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 18 जून को स्थगित रहेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार, सभी स्कूल प्रबंधन से अपील की गई है कि वे आदेश का कड़ाई से पालन करें।
JAMSHEDPUR NEWS :शहर की तीन विभूतियों को समर्पित होगा जून को दूसरे पखवाड़े का तीन रक्तदान शिविर
इस आदेश का उद्देश्य विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। भारी बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, और निम्न इलाकों में जलभराव की आशंका भी बनी हुई है। ऐसे में बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाई और खतरे का सामना करना पड़ सकता है।
Indian Railways:नई दिल्ली स्टेशन से हटेगा पुरुषोत्तम सहित कई प्रमुख ट्रेनों का ठहराव
इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। राहत और बचाव टीमें अलर्ट पर हैं तथा मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।