
अवैध रूप से बालू का परिवहन करते पाए जाने पर दो हाइवा ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को किया गया जब्त…
सरायकेला-खरसावां।
जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 05 जून 2025 को चौका थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध बालू भंडारण एवं परिवहन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला खनन विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन करते पाए जाने पर दो हाइवा ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस संबंध में संबंधित प्रावधानों के तहत नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा जनसामान्य की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी…
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान एवं नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करने की दिशा में जिला प्रशासन, सरायकेला-खरसावां द्वारा हेल्पलाइन नंबर – 06597-234008 संचालित किया जा रहा है।
कोई भी नागरिक अपनी किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत अथवा जनहित से जुड़ी आवश्यक सूचना/जानकारी कार्यालय अवधि में इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जिला प्रशासन के संज्ञान में ला सकते हैं। यह हेल्पलाइन जिला प्रशासन एवं नागरिकों के बीच एक प्रभावी संवाद सेतु के रूप में कार्य करेगा।
जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे सरकारी सेवाओं की आपूर्ति, विधि-व्यवस्था, जन-सुविधाओं आदि से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत, सूचना या सुझाव संबंधित हेल्पलाइन के माध्यम से अवश्य साझा करें, ताकि निर्धारित समयावधि के भीतर उसके समाधान/निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी/पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा सकें।