
सरायकेला-खरसावा।
गम्हरिया स्थित राजद कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ‘समाजवादी मनरेगा मैन’ के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती समारोह का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजद के प्रांतीय महासचिव श्री अर्जुन प्रसाद यादव ने रघुवंश बाबू की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए जो योगदान दिया, उसे सदियों तक याद किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से मनरेगा योजना में रघुवंश बाबू की भूमिका का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह इस योजना से देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिला और गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम साबित हुआ।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शुशीता बारीक, श्रमिक प्रकोष्ठ के महासचिव राज कुमार यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर मालाकार, जिला प्रवक्ता मुकेश झा, राहुल पांडेय, बबीता पांडेय, शंकर रामेश्वर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह, श्याम सुंदर साहु, पूर्व जिला अध्यक्ष गाजु साव, बब्लू यादव, मो. खालिद समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत रघुवंश बाबू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। वक्ताओं ने उन्हें समाजवादी विचारधारा का सच्चा प्रतीक बताया और उनके राजनीतिक जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि रघुवंश बाबू जैसे नेता विरले होते हैं, जिनका संपूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शुशीता बारीक ने किया। अंत में सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती पर मिठाई वितरण, जीवनी पर डाला गया प्रकाश
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री, शिक्षाविद एवं मनरेगा मैन के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह की जयंती के अवसर पर शिवनगर स्थित आवासीय कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजद के जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने बच्चों के बीच मिठाइयाँ बाँटी और रघुवंश बाबू की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू सादगी के प्रतिमूर्ति थे, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में समाजवाद और जनसेवा को प्राथमिकता दी।
श्री झा ने कहा, “रघुवंश बाबू न केवल एक प्रखर राजनेता थे, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी और शिक्षाविद भी थे। उन्होंने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जो कार्य किए, वह आज भी प्रेरणास्रोत हैं।”
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, बच्चों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की।