Seraikela Kharsawan News :जागरूकता वाहन के माध्यम से सुदूरव्रती क्षेत्रों मे पोषण से सम्बन्धित संदेश का किया जायेगा व्यापक प्रचार प्रसार- उपायुक्त

0 8
AD POST

सरायकेला- खरसावा।

8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत मंगलवार को उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने समाहरणालय परिसर से पोषण पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत,उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर उपस्थित रही।

AD POST

इस दौरान उपायुक्त नें कहा कि जागरूकता रथ द्वारा सभी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों को पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों जैसे बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन,बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल,अंडा आदि शामिल करने के प्रति जागरूक किया जायेगा।

उपस्थित लोगो नें ली पोषण पखवाड़ा से संबंधित शपथ…

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा मौके पर उपस्थित सभी (पदाधिकारी/कर्मी एवं आमजन) को पोषण पखवाड़ा की शपथ दिलायी गयी। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त,राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन बनाने, हर-घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण की गूंज उठाने, हम बाल विवाह नहीं करेंगे व हम ऐसे किसी आयोजन में शामिल नहीं होंगे, जहां बाल विवाह हो रहा हो और हम यह प्रण करते हैं कि इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिससे हर बच्चा सुरक्षित, मुक्त और शिक्षित हो सके।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

22:28