Saraikela- kharsawa News : RIT पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन सुगर के साथ एक गिरफ्तार
Saraikela – kharsawa
झारखंड के सरायकेला-खऱसावा जिला के आदित्यपुर के आर आई टी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुलूपटांगा के खरखाई नदी के किनारे से ब्राऊन सुगर के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10.45 ग्राम ब्राऊन सुगर बरामद किया गया है। बताया जाता है कि पकड़ा गया व्यक्ति का नाम शेख शेर अली है जो ओड़िसा के मयुरभंज का रहने वाला हैं।
इस सबंध में सरायकेला –खरसावा जिला के एस पी आनन्द प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि पुलिस बाईक पर सवार युवक कुलूपटांगा के रास्ते ब्राऊन सुगर के साथ मानगो की ओर जा रहा है। उसी सुचना के आधार पर मेरे निर्देश पर एक टीम गठन किया गया। और जगह-जगह चैंकिग अभियान चलाना शुरु कर दिया गया। उसी वक्त बाईक सवार पुलिस को देख कर भागने लगा ।उसे भागता देंख पुलिस ने तुरंत पकड़ा। उसकी चैकिंग की गई तो उसके हेलमेंट में छुपाकर रखा गया ब्राउन सुगर को पाया गया। उन्होने कहा कि उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके पास ब्राऊन सुगर के अलावे एक मोबाईल बरामद किया गया है।
Comments are closed.