सरायकेला जिला। राजनगर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध डाक्टर वृहस्पति मंडल मंडल का अपरहण कर हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की है।
जानकारी अनुसार बोलेनो कार मे अपराधियों ने डा.मंडल को उनके चैंबर पियालगोड़ा से कार से घर सिजूलता आने के दौरान अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर अगवा कर पिस्तौल का भय दिखाकर जबरन दूसरे कार में बैठा लिया।
अपराधियों ने डाक्टर को कार से लेकर भागना शुरू किया।
इधर जानकारी मिलते ही पुलिस पीछा करना शुरु किया इस दौरान जानमडीह पंचायत के सुफल भालकी के जंगल में अपराधियों ने डाक्टर की हत्या कार में ही करके जंगल क्षेत्र में फेंक दिया। डाक्टर का शव फेंक कर अपराधीयों द्वारा कार से फरार होने के दौरान कोवाली थाना क्षेत्र के देवली चौक में पुलिस के बैरिकेडिंग कर रोकने पर कार रोका गया । कार से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जबकि एक फरार होने मे सफल रहा।
कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
पकड़े गए दोनों अपराधियों को पोटका थाना मे रखा गया है।
इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है।
Comments are closed.