
Saraikela.
अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंह ने संयुक्त रूप से झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर ला कर समाज को अपनी प्रतिभा से रौशन करने वाले सुश्री खुशी कुमारी, सुश्री तुषि कुमारी और अंकित कुमार को पूरे रजक समाज की ओर से सम्मानित किया गया।।
मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव शारदा देवी ने कहा कि तीनों हमारे समाज के रत्न है और इनलोगों ने समाज को बताया है कि प्रतिभा जाति और धर्म देख कर नहीं आती।
मौके पर ए बी डी एम सरायकेला के अध्यक्ष राजू रजक, दुर्गाराम बैठा, नित्यानंद रजक, एवं पूर्वीसिंहभूम ए बी डी एम के अध्यक्ष गोपाल रजक, उपेंद्र रजक, भोला रजक, अमलेश रजक, अरविंद चौधरी,बिनोद रजक ने अपने संबोधन में कहा कि कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है, अगर कलम मजबूत होगा तो सामाज भी मजबूत होगा, खुशी , तुषि,और अंकित ने परीक्षा में अव्वल आकर पूरे समाज का सम्मान बढ़ाया है, खुशी, तुषि , और अंकित को तथा इनके माता पिता को सम्मानित कर हम सभी गौरव महसूस कर रहे है।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौदागर रजक, बंटी रजक, उमेश रजक, संजय रजक,मनोज रजक, वीरेंद्र रजक,सिया राज, ज्योति कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।।

