खरसावां।
ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के पूज्य पिता दिवंगत हर मोहन महतो के श्राद्धकर्म के अवसर पर आज खरसावां प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया के रांगाटांड़ गांव में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो विशेष रूप से उपस्थित हुए और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
सांसद बिद्युत बरण महतो ने रांगाटांड़ स्थित महतो परिवार के आवास पर पहुँचकर दिवंगत हर मोहन महतो जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर मोहन महतो जी एक सरल, मिलनसार एवं सम्मानित व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी सादगी और दयालु स्वभाव से समाज के अनेक लोग लाभान्वित हुए। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
सांसद ने कहा,
“ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में दुःख सहने की शक्ति दें।”
इस दौरान सांसद श्री महतो ने परिजनों से भेंट कर उनका ढांढस बंधाया तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाज महतो परिवार के साथ खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि हर मोहन महतो, ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय साधु चरण महतो के पिता थे। हाल ही में उनके निधन के पश्चात पारिवारिक परंपराओं के अनुसार श्राद्धकर्म का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोकसभा का वातावरण अत्यंत भावुक रहा, जहाँ सभी ने दिवंगत हर मोहन महतो जी के सामाजिक योगदान और उनके सादे जीवन को स्मरण किया।

