गम्हरिया
बड़ा गम्हरिया प्रखंड के गोराई पाड़ा के ग्रामीण अब स्वास्थ्य सुरक्षा से वंचित नहीं रहेंगे। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना’ के तहत मंगलवार को 40 से अधिक लाभुकों को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए।
इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को अस्पताल में भर्ती और आगे के इलाज के लिए 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है।
गाँव की यह बस्ती टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन अब तक ग्रामीणों को जानकारी के अभाव, पात्रता संबंधी उलझनों, जटिल प्रक्रियाओं और प्रशासनिक बाधाओं के कारण इस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा था।
READ MORE :ADITYAPUR NEWS :आदित्यपुर में मिथिला संकीर्तन मंडली की शिव भजन संध्या, रघुवर दास हुए शामिल
टीएसएफ की पहल पर हुआ बदलाव
टीएसएफ के प्रयास से यह पहल संभव हो सकी। कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील गम्हरिया के मुख्य एसएचई अगम कुमार ने कहा, “डिजिटल पहुंच सीमित होने से ग्रामीण योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। लेकिन अब गोराई पाड़ा के लोग भी स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े हैं, यह संतोष की बात है।”
ग्रामीणों को मिली जानकारी
गम्हरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सोरेन ने लाभुकों को योजना की उपयोगिता, इससे जुड़े अस्पतालों और डायग्नॉस्टिक केंद्रों की सूची की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने और सतर्क रहने की अपील भी की।
इस अवसर पर टाटा कामगार यूनियन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने इस पहल का स्वागत किया।

