SARAIKELA-KHARSAWA NEWS :मीडिया महाकुंभ 2024- प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां ने कोल्हान के पत्रकारों को किया सम्मानित अस्तित्व बचाए रखने की है जरूरत : अरविंद कुमार सिंह

0 48

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर : प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की ओर से आज मीडिया महाकुंभ-2024 का आयोजन किया गया इस मौके पर कोल्हान के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित मीडिया महाकुंभ में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू नेता सह समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार, वरिष्ट पत्रकार सह झारखण्ड ‌श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रांची प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा आदि मौजूद थे
आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद ही किसी तरह की समस्याओं का समाधान होता है. प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के प्रयास को उन्होंने सराहा और कहा कि कोई भी संस्थान छोटा से ही बड़ा होता है. मीडिया में खबरें प्रकाशित होने पर प्रशासन से लेकर अन्य परेशानी जरूर होती है लेकिन आगे चलकर समस्याओं का समाधान भी होता है अरविंद सिंह ने कहा कि आज मीडिया जगत पर कॉरपोरेट घराने का कब्जा है. उस पर लगाम लगना चाहिए. आज मीडिया जगत को अपना अस्तित्व बचाने की जरूरत है. मिडिया कारपोरेट घरानों के हाथों में चला गया है जिससे कलम को शिथिल करने का प्रयास किया गया है. ऐसे में आज मीडिया जगत को अपना अस्तित्व बचाने की जरूरत है
समारोह में आजसू के वरिष्ठ नेता चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि पत्रकार क्या है इसका उदाहरण कोरोना काल में देखने को मिला. जहां कोरोना काल में पिता अपने पुत्र से मिलने से घबराते थे वहीं पत्रकारों ने खुलकर उनके पास जाकर रिर्पोटिंग की. पत्रकारों के कार्यों की जितनी सराहना की जाए वह कम है.

डॉ मृत्युंजय कुमार बेहतर कार्य के लिए किए गये सम्मानित

आयोजित समारोह में आइएमए के उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को कोरोनाकाल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने सम्मानित किया.

इन पत्रकारों को मिला सम्मान

प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह, राज किशोर सिंह टिंकू, जगजीवन सिंह, संजय शर्मा, बसंत साहू, रवि झा, अशोक कुमार, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, प्रेम सिंह, विपिन मिश्रा, अरविंद सिंह, सुशील कुमार, राज कर्मकार, गणेश प्रसाद, सुनील सिंह, गुर्जित सिंह, अभय लाभ, मलखान महतो, उत्तम कर, मनीष कुमार, सोनू सिंह, जगबंधू महतो, सुजीत कुमार, अजीत कुमार अज्जू, सुनिल पांडेय, नागेंद्र सिंह आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया.

अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां की ओर से किया गया था आयोजन की अतिथियों ने अपने वक्तव्य में काफी सराहना की मंच संचालन नेहा सिंह ने किया अध्यक्षीय भाषण प्रेस क्लब आफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार झा ने किया सभा के अंत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिवंगत पत्रकारों को लेकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया एवं सभा स्थल पर दो मिनट का मौन धारण किया गया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More