
सरायकेला-खरसावां जिला के 34वें जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में आज श्री नितिश (भा.प्र.से.) ने निवर्तमान जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला (भा.प्र.से.) से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नवपदस्थापित उपायुक्त ने कहा कि जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार अंतर्गत संचालित योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने,पूर्व से संचालित विकास कार्यों का सफल क्रियान्वयन तथा स्वास्थ्य,शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता होगी।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल,निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।