Saraikela-Kharsawa news- वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड अनिश्चितकाल के लिए बंद

स्वार्थी तत्वों की ब्लैकमेलिंग की बलि चढ़ा वनराज स्टील्स*

190
AD POST

क्षेत्र के विकास को कटिबद्ध वनराज स्टील्स कारखाना बन्द करने को मजबूर*

*कंपनी ने उपायुक्त को पत्र लिख सुनाई अपनी व्यथा, कहा लिखित आश्वासन पर ही सकता है काम शुरू

AD POST

सरायकेला -खरसावा।
वर्षों से बंद पड़ी बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (बीएसआईएल) को चलाने के लिए अधिकृत संचालनकर्ता वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (वीएसपीएल) आखिरकार अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गयी।
शनिवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजीत चौधरी ने सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त राजकमल अरवा को पत्र लिख अपनी व्यथा सुनाई।
उपायुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि पंचग्राम विस्थापित व प्रभावित समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण आसुतोष बेसरा, मदन प्रसाद, गिरिधारी महतों, सुभाषचंद्र महतो, अरुण टुडू तथा गांव के दर्जनों लोगों ने प्लांट परिसर में अनाधिकृत प्रवेश कर कर्मचारियों के साथ मारपीट किया हैं जिसकी सूचना पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियो को दी गयी हैं। उपरोक्त लोग पूर्व में भी इस तरह कि घटना को अंजाम दे चुके हैं तथा बार बार ठेकेदारी व जबरन नियोजन को लेकर लोगो बरगला रहे हैं व कारखाना संचालन बार बार बंद करा दे रहे है।
जमीन विक्रेता, पूर्व कर्मचारी व आसपास के लगभग 400 से अधिक ग्रामीणों को प्रबंधन ने रोजगार दिया हैं तथा वे लोग कार्य कर रहे हैं उसके बावजूद प्रबंधन कर्मचारी नियोजन क्षमता से अधिक 500 लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रोजगार पर रखा हैं व इनका पारिश्रमिक दे रहा है। इसके बावजूद प्रबंधन ने कई बार चर्चा भी किया और प्रशासन को भी अवगत कराया था, प्रशासन का हस्तक्षेप भी हुआ कि प्लांट को चलाया जाये और लोगो को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिले तथा सरकार को भी वाणिज्य कर मिल सके जिससे चांडिल व आस पास का विकास हो सके।
किन्तु उपरोक्त लोग प्लांट को बार बार अवरोध उत्पन्न करके कारखाना संचालन को बाधित कर रहे हैं और कर्मचारियों व वाहनो का आना जाना बंद कर दिए है जिसके कारण कारखाने को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए प्रबंधन ने ये निश्चय किया हैं कि जबतक स्थिति सामान्य नहीं होती हैं और जब तक समिति व प्रशासन के द्वारा लिखित रूप से आश्वस्त नहीं किया जाता तब तक बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड/वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड कारखाने का संचालन स्थगित करते हुए अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखा जायेगा जिससे श्रमिकों का पारिश्रमिक भी प्रभावित होगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी पंचग्राम विस्थापित व प्रभावित समिति के पदाधिकारी, सदस्यो व ग्रामीणों की होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

07:04