Saraikela _Kharsawa News :जागृति मैदान में नगर निगम का प्रस्तावित भवन निर्माण का मुद्दा पहुंचा मंत्री चंपई सोरेन के पास, मंत्री ने कहा जनहित में सरकार लेगी निर्णय
सरायकेला- खरसावा।
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के जागृति मैदान में निगम द्वारा प्रस्तावित प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर जारी उठापटक के बीच झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन में मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ,खेल का मैदान भी जनहित में जरूरी है, लिहाजा सरकार जनहित को देखते हुए इस पर निर्णय लेगी।
शनिवार को आदित्यपुर स्थित जियाडा प्रशासनिक भवन में विभिन्न मुद्दों को लेकर जियाडा क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन से मिलने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन को जागृति खेल मैदान बचाने को लेकर आदित्यपुर विकास समिति के संयोजक और नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में खेल मैदान को बचाने के उद्देश्य से एक मांग पत्र सौंपा गया, इस मौके पर आदित्यपुर क्षेत्र के प्रबुद्ध और वरिष्ठ नागरिकों ने भी मंत्री चंपई सोरेन को समस्या से अवगत कराया, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार और विभाग से बातचीत कर इस मसले पर जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा, साथ ही इन्होंने कहा कि जो भी निर्णय होगा वह जनहित को देखते हुए लिया जाएगा।
जियाडा क्षेत्र के बरगीडीह में स्कूल और खेल मैदान बचाने को लेकर भी मंत्री ने दिए निर्देश
जियाडा औद्योगिक क्षेत्र के बरगीडीह में स्कूल और खेल मैदान को बचाने के लिए स्थानीय रैयतदारो ने भी इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात करते हुए एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें बरगीडीह मैदान से सटे स्कूल और फुटबॉल मैदान को भी बचाने की गुहार लगाई, जिस पर जियाडा द्वारा डेढ़ एकड़ जमीन को हस्तांतरित के जाने का निर्णय लिया गया है।
Comments are closed.