गम्हरिया
—–
सोमवार को पूर्वान्ह करीब 11 बजे प्रखंउ के जसपुर व रायबासा गाँव के बीच स्थित जंगल में जर्जर 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूट कर गिर गया जिससे तार के नीचे चर रहे तीन बैल व एक सियार की मौत हो गई। इस घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहाँ जुटे और विभाग की लापरवाही के प्रति रोष जताया। भाजपा प्रखंड महामंत्री श्यामापदो गोराई द्वारा इसकी सूचना विद्युत विभाग को दिए जाने के बाद आपूर्ति काटी गई। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से इसकी क्षतिपूर्ति देने की मांग किया है।
Comments are closed.