सरायकेला ।
जिले के R.I.T थाना क्षेत्र के मिरुडीह से पुलिस ने हार्डकोर महिला नक्सली पार्वती को गिरफ्तार किया है ।CRPF 157 बटालियन और कुचाई पुलिस के संयुक्त अभियान में इस महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। जो पूर्व में हुए कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रही है जिले के एस पी राकेश बंसल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की पकड़े गई महिला क़े पास से कोई हथियार बरामद नही हुआ है जबकि इसके निशानदेही पर अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है । ।
Comments are closed.