SARAIKELA
एशिया की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष इंदर अग्रवाल की अध्यक्षता में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में हुई बैठक में अध्यक्ष के साथ ट्रस्टी एसएन ठाकुर और दिलीप गोयल, उपाध्यक्ष संतोष खेतान, संजय सिंह, सचिव सुधीर सिंह, पिंकेश महेश्वरी, दिव्यांशु सिन्हा, कोषाध्यक्ष रतन अग्रवाल एवं समस्त कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थ सभा प्रारंभ होने के बाद आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के विगत के कार्यों की जानकारी सदस्यों को देते हुए आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर द्वारा किये जा रहे नये कामों के बारे में बताया.
इसके बाद एशिया के कोषाध्यक्ष रतन अग्रवाल ने एशिया का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया
इसके पश्चात उपाध्यक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें विगत दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एम एस एम ई एमपावरड कमेटी की बैठक में हुए विचारों के बारे में बताया गया, इस बैठक के अनुसार एमएसएमई को पिछले साल 20% कोविड फंड मिला था, उसकी एक और किस्त 10 परसेंट के रूप में दिए जाने की सरकार की घोषणा का उल्लेख किया गया
बैठक में एशिया के आगामी द्विवार्षिक चुनाव पर विचार करते हुए सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया की आगामी एसिया की वार्षिक आम सभा दिनांक 15/07/2021 को तथा चुनाव दिनांक 7 अगस्त 2021 दिन शनिवार को कराया जाए
अतः निर्णय के अनुसार आगामी चुनाव 7 अगस्त को होना निश्चित हुआ है.विस्तृत कार्यक्रम महासचिव प्रवीण गुटगुटिया द्वारा घोषित किए जाने पर आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी
Comments are closed.