SARAIKELA — विक्षिप्त की हत्या में दो गिरफ्तार, खून लगा पत्थर व दो मोबाइल फोन जब्त
SARAIKELA सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के समीप गुरुवार को मृत पाये गये विक्षिप्त युवक की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गयी थी. पहले पुलिस की उम्मीद थी कि विक्षिप्त युवक की चोट लगने अथवा वाहन दुर्घटना में मौत हो गयी है. लेकिन मामले के उद्भेदन के बाद स्पष्ट हो गया है कि विक्षिप्त युवक की हत्या की गयी थी. मृतक की पहचान बरामद पुर्णो राणा कंसारी के रूप में हुई थी. सरायकेला पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु की और 24 घंटे के भीतर विक्षिप्त के हत्यारों कार्तिक महतो और रमेश नायक को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा मिट्टी प्रदर्श के रुप में पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है. हत्यारों के पास से दो मोबाईल फोन जब्त किये गये हैं. मोबाइल फोन का लोकेशन भी हत्या की घटना के आसपास मिला है. गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया है. पुछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि नशे की हालत में होने की वजह से उन्होंने राणा की पीटपीट कर हत्या कर दी और पत्थर से उसके सिर को कूचल दिया.
Comments are closed.