सरायकेला।
सरायकेला और जमशेदपुर को जोड़ने वाले खरकई नदी पर बने आदित्यपुर खरकई पुल से बुधवार शाम एक युवक ने अचानक छलांग लगा दी, जिससे युवक की मौत हो गई।घटना बुधवार शाम तकरीबन 7:00 बजे की बताई जा रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अचानक पुल पर आया और उसने छलांग लगा दी , जिसके बाद पुल से गुजर रहे लोगों ने युवक को छलांग लगाते हुए देखा और पुल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, इधर नदी में पानी नहीं होने के कारण छलांग लगाने से युवक चट्टान से जा टकराया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। हालांकि मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, इधर अंधेरा होने के कारण युवक का शव अब भी चट्टानों के बीच फंसा है।इधर मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है, हालांकि जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना और सरायकेला के आदित्यपुर थाना के बीच सीमा विवाद अब भी कायम है, इस बीच आदित्यपुर पुलिस द्वारा शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments are closed.