सरायकेला खरसावां कांड्रा थाना ने शांति समिति एवं ग्रामीणों के साथ मॉब लिंचिंग एवं कोरोना वायरस से जागरूकता संबंधी बैठक की
lसरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक एम अर्शी के निर्देश पर कांड्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह ग्राम मे स्थानीय थाना प्रभारी ने मुखिया, शांति समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ कोरोना वायरस एवं मॉब लिंचिंग की जागरूकता पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया | बैठक में उपस्थित लोगों को विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी के दौरान किस तरह खुद के परिवार को पास पड़ोस के लोगों को इससे बचाया जा सके उसके लिए जागरूक तथा निर्देशित किया गया | साथ ही मॉब लिंचिंग जैसी स्थिति ना बने इसके लिए झूठी अफवाहों के आधार पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने एवं जुलूस आदि नहीं निकालने हेतु ग्रामीणों समिति के सदस्यों को पूर्णता जागरुक एवं निर्देशित भी किया गया उपरोक्त जैसी स्थिति होने पर यथाशीघ्र थाना को सूचित करने को कहा गया | साथ ही उन्हें यह बताया गया कि यदि गांव में कोई प्रवासी मजदूर वापस आया है तो किस तरह उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाए| यह बताया गया की स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज की दूरी के माध्यम से किस तरीके से अपने ग्राम को इस महामारी से बचाया जा सकता है| ज्ञात हो कि जिले के नए एसपी को मोहम्मद अर्शी ने प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने इलाके के शांति समिति के सदस्यों मुखिया व अन्य सम्मानित लोगों से समन्वय बनाकर कोरोनावायरस एवं मॉब लिंचिंग संबंधी बैठक एक नियमित अंतराल पर आयोजित करने का निर्देश दिया है | बैठक में बुरुडीह ग्राम के मुखिया सोखन हेंब्रम थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र , पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश ठाकुर , राहुल कुमार दुबे ,रोजगार सेवक व अन्य ग्रामीण मौजूद थे|
Comments are closed.